
10,000 रुपये कैसे बनेंगे 2 करोड़ ? PPF या म्यूचु्अल फंड्स में से किसमें लगाएं पैसा, देखिए
Zee News
Mutual Funds Vs PPF: वैसे तो म्यूचुअल फंड्स और Public Provident Fund की कोई तुलना नहीं है. दोनों ही अलग तरह के निवेश के विकल्प हैं. म्यूचुअल फंड्स में रिस्क ज्यादा है तो रिटर्न भी ज्यादा है, जबकि PPF में सेफ्टी ज्यादा लेकिन रिटर्न कम है.
नई दिल्ली: Mutual Funds Vs PPF: वैसे तो म्यूचुअल फंड्स और Public Provident Fund की कोई तुलना नहीं है. दोनों ही अलग तरह के निवेश के विकल्प हैं. म्यूचुअल फंड्स में रिस्क ज्यादा है तो रिटर्न भी ज्यादा है, जबकि PPF में सेफ्टी ज्यादा लेकिन रिटर्न कम है. दोनों ही निवेश के दो बिल्कुल अलग इंस्ट्रूमेंट्स हैं. फिर भी अगर आपको चुनना हो कि लंबी अवधि में करोड़पति बनने के लिए कौन बेस्ट है तो आप क्या करेंगे. हालांकि इसका सीधा सीधा जवाब देना संभव नहीं है, क्योंकि दोनों के अपने फायदे और नुकसान हैं. जहां म्यूचुअल फंड्स में पैसा कभी भी डाल और निकाल सकते हैं, सिवाय ELSS फंड्स के, जिसमें लॉक इन पीरियड 3 साल का होता है. जबकि PPF में आपका पैसा 15 साल के लिए लॉक हो जाता है.More Related News