![10 सितंबर को तुला राशि में बनने जा रही है शुक्र और चंद्रमा की युति, जानें शुभ-अशुभ फल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/52ff3ecb3b68176b745a5c5c798b2e36_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
10 सितंबर को तुला राशि में बनने जा रही है शुक्र और चंद्रमा की युति, जानें शुभ-अशुभ फल
ABP News
Tula Rashi: तुला राशि वालों के लिए 10 सितंबर 2021 का दिन विशेष होने जा रहा है. इस दिन चंद्रमा और शुक्र की युति बनने जा रही है, जानते हैं भविष्यफल.
Tula Rashi 10 September 2021: तुला राशि में वर्तमान समय में तुला राशि का गोचर चल रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि को राशि चक्र के अनुसार सातवीं राशि माना गया है. तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं. जो ज्योतिष शास्त्र में लग्जरी लाइफ के कारक हैं. शुक्र शुभ होने पर व्यक्ति को धनवान भी बनाते हैं. पंचांग के अनुसार 10 सितंबर 2021, शुक्रवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस दिन पंचमी की तिथि और चंद्रमा तुला राशि में गोचर करेगा. इस दिन चंद्रमा और शुक्र की युति बन रही है. शुक्र ग्रह का तुला राशि में आना अत्यंत शुभ माना गया है. तुला राशि, शुक्र की अपनी ही राशि मानी गई है. तुला राशि में शुक्र के फलों में वृद्धि होती है. तुला राशि के साथ साथ इसका प्रभाव मेष से मीन राशि तक के लोगों पर भी दिखाई देता है.More Related News