10 मिनट चार्ज कर 130KM चलेगी ये धांसू कार, जल्द मार्केट में मचाएगी धमाल
Zee News
Audi ने अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों का फस्ट लुक जारी कर दिया है. ये कारें सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर 130 किलोमीटर तक चलेगी. वहीं फुल चार्ज करने पर ये कारें 520 km का रन देगी.
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय मार्केट में तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) की डिमांड को पूरा करने के लिए अब जर्मन वाहन निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) भी इस रेस में कूद पड़ी है. कंपनी ने हाल ही में अपने क्यू4 ई-ट्रॉन (Q4 e-tron) और क्यू4 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक (Q4 e-tron Sportback) मॉडल का फस्ट लुक लॉन्च किया है, जिसे फीचर्स ने सभी को दीवाना कर दिया है. ऑडी की ये दोनों ही कारें 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगी. पहला Q4 35 e-tron कार का एंट्री-लेवल (Base Varient) वेरिएंट होगा, जिसमें 52 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 310 nm टॉर्क के साथ 168 bhp की पॉवर देगा. जबकि दूसरा Q4 40 e-tron में 77 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 310 mm टॉर्क के साथ 201 bhp की पॉवर देगा. वहीं तीसरे Q4 50 e-tron Quattro वेरिएंट में 77 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो 295 bhp की पावर और 460 nm टॉर्क जेनरेट करेगा.More Related News