
10 नए राफेल लड़ाकू विमान एक माह में भारत को मिलेंगे, वायुसेना की बढ़ेगी ताकत: रिपोर्ट
NDTV India
Rafale fighter Jet : नए लड़ाकू विमान मिलते ही देश में राफेल विमानों की संख्या 11 से बढ़कर 21 तक पहुंच जाएगी. ये अंबाला स्थित 17 स्क्वॉड्रन में तैनात हैं, जो चीन और पाकिस्तान के मोर्चे पर महत्वपूर्ण रणनीतिक एयरबेस है.
भारत को एक महीने में फ्रांस से 10 और राफेल लड़ाकू विमान मिलने वाले हैं. इससे फाइटर जेट की कमी से जूझ रही वायुसेना (Indian Air Force) की मारक क्षमता और बढ़ेगी. ये दस राफेल लड़ाकू विमान (Rafale fighter Jet)मिलते ही इसकी दूसरी स्क्वॉड्रन तैयार करने का का भी तेजी से आगे बढ़ सकता है.More Related News