
10 करोड़ Android यूजर्स का डाटा हुआ लीक, फटाफट डिलीट कर दें ये Apps
Zee News
10 करोड़ एंड्रॉयड यूजर्स का डाटा लीक हो चुका है. इसके पीछे कुछ ऐसी ऐप्स हैं जो चोरी छिपे आपको डाटा चुरा रही हैं. चेक पॉइंट रिसर्च ने ऐसी ही ऐप्स की लिस्ट जारी कर यूजर्स को आगाह किया है.
नई दिल्ली: 10 करोड़ एंड्रॉयड (Android) यूजर्स का डाटा लीक हो चुका है. इसका कारण 2 दर्जन से ज्यादा ऐसी ऐप्स हैं, जिसे एंड्रॉयड यूजर्स ने जाने-अनजाने में डाउनलोड कर लिया था. हालांकि चेक पॉइंट रिसर्च ने उन ऐप्स की लिस्ट जारी कर दी है, जो यूजर्स का पर्सनल डाटा चुराती हैं. ऐसे में अगर आपने भी उन ऐप्स को डानलोड कर रखा है तो बिना देरी किए उसे डिलीट कर दें. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एस्ट्रो गुरु (Astro Guru), टी'लेवा (T’Leva), 50000 से अधिक डाउनलोड के साथ एक टैक्सी-हेलिंग ऐप और लोगो-डिजाइनिंग ऐप (Logo Maker) यूजर्स का पर्सनल डाटा चुरा रही हैं. रिपोर्ट की मानें तो इन ऐप्स में कई कमियां हैं जिससे यूजर्स का पर्सनल डेटा जोखिम में है, जिसमें ईमेल, पासवर्ड, नाम, जन्म तिथि, जेंडर इन्फॉर्मेशन, प्राइवेट चैट, डिवाइस लोकेशन, यूजर आइडेंटिफायर्स के साथ अन्य चीजें शामिल हैं.More Related News