10वीं-12वीं की मार्कशीट सरकारी नौकरियों में अमान्य? भ्रामक स्क्रीनशॉट वायरल
The Quint
Board Exam Fact Check। 10वीं-12वीं पास की मार्कशीट सरकारी नौकरियों में इनवैलिड होने का ये एडिटेड स्क्रीनशॉट असम से जुड़ी खबर का है।This edited screenshot of 10th-12th pass marksheet being invalid in government jobs is of news related to Assam
हाल में ही यूपी में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि 10वीं-12वीं में जिन स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन के जरिए मार्कशीट दी गई है, वो सरकारी परीक्षा में नहीं बैठ सकते. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स के साथ न्यूज 18 का एक स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है.हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि असम से जुड़ी एक खबर के स्क्रीनशॉट के साथ छेड़छाड़ कर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है.दावासोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा हुआ है कि बिना परीक्षा दिए प्रमोट होने वाले स्टूडेंट्स की मार्कशीट सरकारी नौकरियों के लिए इनवैलिड होगी. साथ ही, हेडलाइन में ये भी लिखा हुआ है कि ऐसे स्टूडेंट्स को सरकारी नौकरी के लिए स्पेशल एग्जाम देना होगा. ये दावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से जोड़कर भी शेयर किया जा रहा है.पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)फेसबुक पर शेयर किए गए ऐसे ही पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पायास्क्रीनशॉट News18 के नाम से वायरल हो रहा है. इसलिए, हमने News 18 की वेबसाइट पर जाकर देखा. हमें उसी हेडलाइन से 7 जुलाई को पब्लिश एक न्यूज रिपोर्ट मिली जो वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहा है.हमने वायरल स्क्रीनशॉट और वेबसाइट की खबर दोनों की आपस में तुलना की. बाएं वायरल फोटो, दाएं वेबसाइट पर न्यूज रिपोर्ट की फोटो(फोटो : Altered by The Quint)ऊपर दिए गए दोनों स्क्रीनशॉट के बीच का अंतर आप साफ-साफ देख सकते हैं. दोनों ही स्क्रीनशॉट में हेडलाइन और इंट्रो में लिखी लाइनें एक जैसी ही हैं. लेकिन, वायरल फोटो में आखिर में लिखी वो लाइनें मौजूद नहीं हैं जो ओरिजिनल रिपोर्ट में दिख रही हैं. ओरिजिनल रिपोर्ट में साफ-साफ लिखा है कि 'यह आदेश असम सरकार ने जारी किया है.'ADVERTISEMENTNews 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, असम सरकार के आदेश के मुताबिक, राज्य सरकार के द्वारा भविष्य में दी जाने वाली नौकरियों में आवेदन करने के इच्छुक छात्रों को स्पेशल एग्जाम में शामिल होना पड़ेगा. असम सरकार कोरोना की स्थिति में सुधार होते ही स्पेशल एग्जाम करा सकती है. इस परीक्षा में शामिल हुए बिना कोई भी छात्र असम सरकार के शिक्षा विभाग या किसी अन्य विभाग के कर्मचारी के पद के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा.इसके अलावा, हम...More Related News