
10वीं पास आशिक की करतूत, नोएडा पुलिस कमिश्नर के नंबर पर किया अपना फोन डायवर्ट, अब खा रहा जेल की हवा
NDTV India
पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी पहले नोएडा में काम करता था. इस साल ही आगरा गया था. वहां वह एक महिला के संपर्क में आया. महिला ने उसके साथ प्रेम संबंध रखने से इंकार कर दिया था. महिला के भाई को भी इस बारे में पता चल गया था, वह युवक को धमकाता था.
एक 20 साल के युवक ने लड़की का प्यार पाने के चक्कर में वो हरकत की, उसे जेल की हवा खानी पड़ गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक ने अपना मोबाइल नंबर नोएडा के लिए पुलिस कमिश्नर के नंबर पर डायवर्ट कर दिया ताकि वह लड़की और उसके परिवार को डरा सके. रौब झाड़ सके. पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर ने कहा कि आरोपी की पहचान आगरा के मूल निवासी दीपक के रूप में हुई है. अधिकारियों के मुताबिक- पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के पीआरओ द्वारा शिकायत करने के बाद 16 अगस्त को नोएडा के सूरजपुर थाने में केस दर्ज किया गया.More Related News