
1 Year of Farmers Protest: किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने पर क्या बोले किसान नेता राकेश टिकैत
ABP News
1 Year of Farmers Protest: किसान संगठनों का तर्क था कि नए कानून के जरिए सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य को खत्म कर देगी और उन्हें उद्योगपतियों के रहमोकरम पर छोड़ देगी.
1 Year of Farmers Protest: कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन का आज एक साल पूरा हो गया है. एक साल पहले 26 नवंबर को ही पहली बार किसानों ने इस आंदोलन की शुरूआत की थी. हालांकि हाल ही में पीएम ने अपने एक संबोधन के दौरान कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा कर दी है लेकिन अपनी कुछ मांगो को लेकर किसानों का प्रदर्शन आज भी जारी है.
बता दें किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने पर आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बार्डरों पर भारी संख्या में किसान एकजुट हो रहे हैं. वहीं किसान नेता रैकेश टिकैत ने आंदोलन के एर साल होने के मौके पर कू एप के जरिए कहा, "एक साल का लम्बा संघर्ष बेमिसाल, थोड़ी खुशी थोड़ा गम, लड़ रहे है जीत रहे है, लड़ेंगे जीतेंगे, न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून किसानों का अधिकार."