![1 September: आज से हुए ये चार बड़े बदलाव, सिलंडर हुआ सस्ता, लेकिन यहां बढ़ी महंगाई](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/09/01/1296430-1st-sep-change-zee-hindustan.png)
1 September: आज से हुए ये चार बड़े बदलाव, सिलंडर हुआ सस्ता, लेकिन यहां बढ़ी महंगाई
Zee News
1 सिंतबर से ही ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं जिनका हमारी जेब पर सीधा असर देखने को मिलेगा. इन बड़े बदलावों में टोल, सिलेंडर, किसानों और बैंकिंग से जुड़े बदलाव शामिल हैं. क्योंकि बात हमारे बजट और पैसों से जुड़ी हुई है तो हमारे लिए इन बदलावों से वाकिफ होना जरूरी भी हो जाता है.
नई दिल्ली: सितंबर की पहली ही तारीख से कुछ ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं जिनका हमारी जेब पर सीधा असर देखने को मिलेगा. इन बड़े बदलावों में टोल, सिलेंडर, किसानों और बैंकिंग से जुड़े बदलाव शामिल हैं. क्योंकि बात हमारे बजट और पैसों से जुड़ी हुई है तो हमारे लिए इन बदलावों से वाकिफ होना जरूरी भी हो जाता है.
महंगा हुआ टोल
More Related News