
1 सितंबर से बदल जाएगा Cheque क्लियरिंग सिस्टम! देनी होगी ये जानकारी वरना रिटर्न हो जाएगा आपका चेक
Zee News
1 सितंबर, 2021 से कई बड़े बदलाव होने जा रहा हैं. इसी क्रम में Axis Bank में चेक क्लियरिंग का सिस्टम भी बदल रहा है. एक्सिस बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को एसएमएस (SMS) कर इसकी जानकारी दी है.
नई दिल्ली: 1 सितंबर से काफी कुछ बदल रहा है जिससे आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा. अगर आप एक्सिस बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है. एक्सिस बैंक (Axis Bank) के चेकबुक का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक जान लें कि सितंबर, 2021 से Axis Bank में चेक क्लियरिंग का सिस्टम बदल रहा है. एक्सिस बैंक ने ग्राहकों को एसएमएस (SMS) के जरिए इसकी जानकारी दी है. 1 सितंबर से चेक क्लियर होने से एक वर्किंग डे पहले पॉजिटिव पे (Positive Pay) डिटेल्स देना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका चेक वापस हो जाएगा. गौरतलब है कि इसके पहले भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्रमुख बैंकों ने पहले ही इसे अपने यहां लागू कर दिया है.More Related News