1 साल में सोना पहुंचेगा 56,500 रुपये के पार, क्या यही है खरीदारी का सही समय? देखिए एक्सपर्ट्स की राय
Zee News
Gold Price Today: सोने में निवेश करने वालों के लिए ये साल अबतक काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. इस साल की शुरुआत से ही सोने पर दबाव देखने को मिला है.
नई दिल्ली: Gold Price Today: सोने में निवेश करने वालों के लिए ये साल अबतक काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. इस साल की शुरुआत से ही सोने पर दबाव देखने को मिला है. पिछले साल के अंत में जब कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे थे, तब सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन साल 2021 में जैसे ही कोरोना मामले बढ़े, सोना भी एक बार फिर चढ़ने लगा है. Business Today में छपी एक रिपोर्ट में Motilal Oswal Investment Services के एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि साल भर में सोना 56,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लेगा. MCX पर सोना फिलहाल 47500 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है. अगस्त 2020 में सोना 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई तक गया था. यानी इस साल ये रिकॉर्ड भी टूट सकता है.More Related News