
1 लाख 20 हजार रुपये में बिके एक दर्जन आम, बदल गई बच्ची की किस्मत, अब कर सकेगी पढ़ाई
ABP News
पहले ही दिन में तुलसी ने शिक्षिका पर एक अच्छी छाप छोड़ी. उसकी शिक्षिका का मानना है कि तुलसी में पढ़ाई की ललक है और अगर उसे सही मार्गदर्शन मिला तो वो पूरे परिवार का नाम रौशन करेगी.
जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला शहर के बिस्टोपुर थाना क्षेत्र के जीआरडी कॉम्प्लेक्स कैंपस की है, जहां 11 साल की बच्ची तुलसी कुमारी ने 1 लाख 20 हजार रुपये में एक दर्जन आम बेचे हैं. आम बेच कर मिले इन पैसों का अब वो अपनी पढ़ाई जारी रखने में इस्तेमाल करेगी. दरअसल, जीआरडी कॉम्प्लेक्स के स्टेट मेन रोड स्थित बंगला नंबर-46 के आउटहाउस में रहने वाली तुलसी की पढ़ाई कोरोना की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन में छूट गई थी. ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए उसे स्मार्ट फोन की सख्त जरूरत थी. पैसों के लिए बेचना शुरू किया आमMore Related News