1 लाख रुपये नकद...144 ग्राम सोना, मंत्री जी के महंगे गिफ्ट ने कर्नाटक की सियासत में ला दिया बवाल
AajTak
कर्नाटक के एक मंत्री को दिवाली गिफ्ट देना महंगा पड़ रहा है. दरअसल पर्यटन मंत्री आनंद सिंह ने दिवाली पर लोगों को बहुत महंगे तोहफे भेजे तो इसपर सवाल उठने लगे. मंत्री द्वारा भेजी गई उपहार पेटी में 1 लाख रुपये नकद, 144 ग्राम सोना, 1 किलो चांदी, एक रेशम की साड़ी, एक धोती और एक सूखे मेवे का डिब्बा है.
देश में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन लोग एक दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं. लेकिन कर्नाटक में एक मंत्री को गिफ्ट देना भारी पड़ गया है. वजह है उनका गिफ्ट. दरअसल कर्नाटक के पर्यटन मंत्री आनंद सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचित सदस्यों को महंगे दीपावली उपहारों के साथ लेने के बाद विवादों में आ गए.
मंत्री ने दिए महंगे तोहफे
मंत्री ने लोगों को बक्सों के दो सेट बांटे हैं. एक नगर निगम सदस्यों के लिए और दूसरा ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए. नगर निगम के सदस्यों को भेजे गए उपहार पेटी में 1 लाख रुपये नकद, 144 ग्राम सोना, 1 किलो चांदी, एक रेशम की साड़ी, एक धोती और एक सूखे मेवे का डिब्बा है, जबकि ग्राम पंचायत सदस्यों को कम नकद और कोई सोना नहीं मिला, लेकिन अन्य सभी सामान मिले हैं.
पहले भी विवादों में आ चुका है नाम
आनंद सिंह का नाम पहले भी कई विवादों में सामने आ चुका है. अगस्त महीने में एक शख्स ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने आरोप लगाया था आनंद सिंह ने उन्हें धमकी दी जिस वजह से उनके परिवार ने खुद को जलाने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने उन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया था.
बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में इतने महंगे गिफ्ट देना विवादों की वजह बन रहा है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.