1 मई से हो रहे हैं ये चार बदलाव, सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा इसका असर
Zee News
हर महीने की शुरुआत में कुछ नए बदलाव होते हैं. आगामी 1 मई (सोमवार) से भी देश में कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब और मासिक खर्चे पर पड़ेगा. आपको इस रिपोर्ट में हम बताते हैं कि वो कौन-कौन से चार बदलाव हैं, जो मई के महीने में होने वाले हैं.
Changes from 1 May: अप्रैल का महीना बीत चुका है, अब मई की शुरुआत होने वाली है. 1 मई (सोमवार) से देश में कुछ अहम बदलाव होने वाले हैं, जिसका सीधा असर आपकी और हमारी जेब पर पड़ने वाला है. आपके मासिक बजट बिगड़ेगा या फिर थोड़ी राहत मिलेगी, आपको समझाते हैं. म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के नियमों में बदलाव होने वाले हैं. साथ ही रसोई गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है. इसके अलावा गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के नियमों में भी बदलाव हो सकते हैं. इसके अलावा PNB के ग्राहकों के लिए बड़ा बदलाव होने वाला है.