1 दिन में 4 लाख से ज्यादा कोरोना केस का ग्लोबल रिकॉर्ड, 3523 मौतें
The Quint
Covid-19 in India: India Sees Over 4 Lakh Covid Cases In A Day In New Global Record, पहली बार 1 दिन में 4 लाख से ज्यादा कोरोना केस, रिकॉर्ड मौतें
बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. ये पहली बार है जब 1 दिन के अंदर 4 लाख से ज्यादा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. वहीं इस दौरान 3500 से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो गई.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में 24 घंटे के दौरान 4,01,993 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इसी दौरान 3523 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 2,99,988 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.लगातार 9 दिन तक हर दिन देश में कोरोना के 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आए.देश में पिछले 5 दिनों में मिले नए कोरोना केसराजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27,047 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में 375 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इन्हीं 24 घंटों में 25,288 कोरोना मरीजों स्वस्थ हुए हैं.दिल्ली में अब तक कोरोना से 16,147 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में एक दिन में 20 अप्रैल को सबसे ज्यादा 28395 लोग संक्रमित हुए थे. वहीं गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 395 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी.वहीं महाराष्ट्र की बात की जाए तो यहां बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 62,919 मामले सामने आए. एक दिन में कोरोना से 828 लोगों की मौत हो गई.महाराष्ट्र में संक्रमण के नए मामले गुरुवार की तुलना में कम रहे, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ गई. राज्य में गुरुवार को संक्रमण के जहां 66,159 मामले थे वहीं मृतकों की संख्या 771 थी. (Subscribe to FIT on Telegram)...More Related News