1 जून से सोने पर हॉलमार्किंग अनिवार्य, जानिए क्या महंगी हो जाएगी ज्वेलरी, 10 अहम बातें...
NDTV India
Gold Hallmarking 1st June : हॉलमार्किंग सोने की शुद्धता का पैमाना (Hallmarking Purity Of Gold) है. 1 जून के बाद गहनों पर अनिवार्य तौर पर लिखा होगा कि ये कितना कैरेट का है.
Gold Hallmarking Mandatory 1st June : देश में 1 जून 2021 से सोने की ज्वेलरी पर शुद्धता की गारंटी देने वाली गोल्ड हॉलमार्किंग (Gold Hallmarking ) अनिवार्य होने वाली है. ग्राहकों की चिंता है कि इससे सोने के आभूषण (Gold Jewellery) कहीं महंगे तो नहीं हो जाएंगे. क्या इससे सोने की खरीद में ग्राहकों से धोखाधड़ी रुकेगी या नहीं.वहीं सोने के कारोबारी परेशान हैं कि जीएसटी (GST) की तरह कागजी कार्रवाई और हर स्तर पर सोने के गहनों की हॉलमार्किंग से यह जी का जंजाल न बन जाए. आइए जानते हैं. हॉलमार्किंग से जुड़ी 10 अहम बातें....More Related News