
1 जून से महंगा होगा हवाई सफर, एविएशन मंत्रालय ने 15 फीसदी किराया बढ़ाने को दी मंजूरी
Zee News
आदेश के मुताबिक श्रेणी-ए में कम से कम किराया 2600 रुपया होगा, अधिकतम ये किराया 7800 रुपये हो सकते हैं. वहीं जी श्रेणी में कम से कम किराया 8700 रुपये और अधिकतम किराया 24,200 तक हो सकता है.
नई दिल्ली: सरकार ने घरेलू उड़ानों के लिए किराए में बढ़ोतरी का फैसला किया है. एविएशन मंत्रालय ने घरेलू उड़ानों के किराने में 15 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. ये फैसला 1 जून से लागू होगा. कोविड की दूसरी लहर के दौरान, घटते हवाई मुसाफिरों के साथ एविएशन मंत्रालय ने एयरलाइन्स की नेटवर्क कैपेसिटी में भी कटौती का फैसला किया है. वहीं, बढ़े किराए के दाम 1 जून से लागू हो जाएंगे. ये किराना मिनिमम फेयर पर बढ़ाया गया है. बता दें कि घरेलू उड़ानों की ए से लेकर जी तक, सात श्रेणियां होती है. ये किराया सभी श्रेणियों में बढ़ेगा. आदेश के मुताबिक श्रेणी-ए में कम से कम किराया 2600 रुपया होगा, अधिकतम ये किराया 7800 रुपये हो सकते हैं. वहीं जी श्रेणी में कम से कम किराया 8700 रुपये और अधिकतम किराया 24,200 तक हो सकता है. हवाई यात्रा किराये में यह वृद्धि एक जून से प्रभाव में आ जायेगी. हवाई किराये की ऊंची सीमा को हालांकि, पूर्ववत रखा गया है.More Related News