1 जून से महंगा होगा हवाई सफर, आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर, जानें
ABP News
हवाई सफर करने वाले लोगों को जल्द ही अपनी जेब ज्यादा ढ़ीली करनी होगी क्योंकि प्लेन के टिकट की रेट में 13 से 16 प्रतिशत बढ़ोतरी होने जा रही है. यह बढ़ोतरी एक जून से लागू होगी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस संबंध में ऑर्डर जारी कर दिया है.
नई दिल्लीः हवाई सफर करने वाले लोगों को पहले के मुकाबले अब जेब ज्यादा ढीली करनी होगी क्योंकि घरेलू हवाई यात्रा ही महंगी होने जा रही है. सरकार ने हवाई किराये की न्यूनतम सीमा में 13 से 16 प्रतिशत वृद्धि की है. प्लेन के टिकटों के दामों में यह वृद्धि एक जून से लागू की जाएगी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के शुक्रवार को जारी ऑफिशियल ऑर्डर में कहा गया कि 40 मिनट तक की अवधि की उड़ान के लिए किराये की न्यूनतम सीमा को 2,300 रुपये से बढ़ाकर 2,600 रुपये किया गया है और इसमें 13 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. इसी तरह 40 मिनट से लेकर 60 मिनट की उड़ान की अवधि के लिये किराये की न्यूतम सीमा 2,900 रुपये की जगह अब 3,300 रुपये प्रति व्यक्ति होगी.More Related News