1 जून से घरेलू हवाई यात्रा होगी महंगी, यात्रियों पर और क्या असर?
The Quint
एयरलाइंस एक जून से, अपनी COVID-19 से पहले संचालित घरेलू उड़ानों की केवल 50 फीसदी उड़ानों को संचालित कर सकती हैं. govt reduced the capacity that can be deployed by airlines on domestic routes
देश में 1 जून से घरेलू हवाई यात्रा महंगी होने जा रही है. इसके साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया है कि एयरलाइंस एक जून से, अपनी COVID-19 से पहले संचालित घरेलू उड़ानों की केवल 50 फीसदी उड़ानों को संचालित कर सकती हैं, जबकि अभी 80 फीसदी की अनुमति है.मंत्रालय ने शुक्रवार को एक आदेश में कहा, ‘‘यह फैसला देशभर में COVID-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी, यात्री यातायात में कमी को देखते हुए लिया गया है.’’ सरकार ने जब पिछले साल दो महीने के लंबे अंतराल के बाद 25 मई को भारत में निर्धारित घरेलू उड़ानें फिर से शुरू की थीं तो मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों से कहा था कि वे अपनी COVID-19 से पहले की घरेलू सेवाओं में से 33 फीसदी से ज्यादा का संचालन नहीं कर सकतीं. पिछले साल दिसंबर तक इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 80 फीसदी कर दिया गया था.शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस सीमा को 80 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दिया. यह कमी 1 जून से लागू होगी.इस फैसले का यात्रियों पर क्या असर होगा?सरकार के शुक्रवार के आदेश की वजह से 1 जून से बहुत सी उड़ानें रद्द हो सकती हैं. पहले से बुक हुई ऐसी उड़ानों के यात्रियों के लिए एयरलाइंस या तो दूसरी उड़ान की व्यवस्था करेंगी या फिर उन्हें रिफंड करेंगी. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ज्यादातर घरेलू एयरलाइंस अब बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उड़ान में बदलाव की पेशकश कर रही हैं.हवाई किराये की निचली सीमा में होगी 13 से 16 फीसदी बढ़ोतरीसरकार ने हवाई किराये की निचली सीमा में 13 से 16 फीसदी बढ़ोतरी का फैसला किया है. शुक्रवार को जारी आधिकारिक आदेश के मुताबिक, हवाई यात्रा किराये में यह वृद्धि एक जून से प्रभाव में आ जाएगी.हालांकि, हवाई किराये की ऊंची सीमा को, पहले की तरह ही रखा गया है. माना जा रहा है कि सरकार के इस कदम से एयरलाइन कंपनियों को मदद मिलेगी. COVID-19 की दूसरी लहर के कारण हवाई यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है, जिससे उनकी आय घटी है.नागरिक उड्डयन मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया कि 40 मिनट तक की अवधि की घरेलू उड़ान के लिए किराये की निचली सीमा को 2300 रुपये से बढ़ाकर 2600 रुपये किया जाएगा. इसी तरह 40 मिनट से लेकर 60 मिनट की उड़ान अवधि के लिए किराये की निचली सीमा 2900 रुपये की जगह अब 3300 रुपये प्रति व्यक्ति होगी....More Related News