![1 जुलाई से बदल जाएगा इस बैंक का IFSC कोड और बेकार हो जाएगा Cheque Book, तुरंत करें संपर्क](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/27/857694-bank-ifsc-code-and-cheque-book.jpg)
1 जुलाई से बदल जाएगा इस बैंक का IFSC कोड और बेकार हो जाएगा Cheque Book, तुरंत करें संपर्क
Zee News
सिंडिकेट बैंक का 1 जुलाई से IFSC कोड बदलने जा रहा है. ऐसे में सिंडिकेट बैंक IFSC कोड 30 जून 2021 तक ही काम करेंगे. अगर आप भी सिंडिकेट बैंक ग्राहक हैं तो पढ़ें पूरी खबर.
नई दिल्ली: अगर आप सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) के कस्टमर हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. गौरतलब है कि सिंडिकेट बैंक एक अप्रैल 2020 से केनरा बैंक (Canara Bank) में मर्ज हो चुका है. इसलिए अब 1 जुलाई से इस बैंक के IFSC कोड भी बदलने जा रहा है. ऐसे में सिंडिकेट बैंक IFSC कोड 30 जून 2021 तक ही काम करेंगे. एक जुलाई 2021 से बैंक के नए IFSC कोड लागू हो जाएंगे. ग्राहक ध्यान दें कि अब अपनी बैंक शाखा के लिए नए आपको IFSC कोड लेना होगा. सिंडिकेट बैंक के साथ-साथ केनरा बैंक ने भी ग्राहकों को इसके लिए अलर्ट जारी किया है. 1 जुलाई अब करीब है इसलिए बैंक ने एक बार फिर सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को विज्ञापन के जरिए इस बारे में याद दिलाया है. केनरा बैंक के साथ सिंडिकेट बैंक के मर्ज होने के बाद SYNB से शुरू होने वाले सभी eSyndicate IFSC बदल चुके हैं. SYNB से शुरू होने वाले सभी IFSC 1 जुलाई 2021 से डिसेबल हो जाएंगे.More Related News