
1 जनवरी से डेबिट-क्रेडिट कार्ड से ई-शॉपिंग करनी हो, तो बदलनी होगी आदत
BBC
अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, स्विगी, ज़ोमैटो जैसी कंपनियों के मार्फ़त ख़रीदारी का तरीक़ा 1 जनवरी से बदल जाएगा. क्या करना होगा नए साल से?
ऑनलाइन खरीदारी या किसी भी तरह के लेनदेन के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करनेवालों को अब अपनी आदत बदलनी पड़ेगी.
अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, नाइका, स्विगी, ज़ोमैटो या मेक माइ ट्रिप जैसी साइट्स और ऐप्स पर आपके कार्ड या कार्डों के नंबर पहले से भरे हुए आते हैं. साथ में एक्सपाइरी डेट भी आती है और आपको बस सीवीवी ही भरना होता है.
लेकिन 31 दिसंबर के बाद ऐसा नहीं चलेगा.
ये भी पढ़िएः-
इन कंपनियों को, यानी ई कॉमर्स और एम कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म्स को, कार्ड कंपनियों को और इस तरह के लेनदेन में शामिल पेमेंट एग्रीगेटरों और पेमेंट गेटवे चलाने वालों को भी अब अपने तौर तरीके बदलने होंगे.
More Related News