1 अप्रैल से PAN कार्ड हो जाएगा बेकार! अगर Aadhaar से नहीं किया लिंक, 10,000 का जुर्माना भी लगेगा
Zee News
PAN-Aadhaar Link: PAN और आधार को लिंक करने के लिए आपके पास सिर्फ 5 दिन का वक्त है, अगर आप चूक गए तो कई वित्तीय कामों में आपको मुश्किल आ सकती है, पेनल्टी लगेगी वो अलग.
नई दिल्ली: PAN-Aadhaar Link: अगर आपने अबतक अपना Permanent Account Number (PAN) और आधार Aadhaar कार्ड को लिंक नहीं किया है, तो ये लापरवाही आप पर भारी पड़ने वाली है. आप पर न सिर्फ 10,000 रुपये की पेनल्टी लगेगी बल्कि आपक PAN भी अवैध हो जाएगा. आपके पास सिर्फ 31 मार्च 2021 तक का वक्त है, फटाफट आज ही PAN और Aadhaar को लिंक कर डालें. ये मंगलवार को लोकसभा में पास हुए Finance Bill, 2021 में एक नए संशोधन का हिस्सा है. इस Finance Bill, 2021 को पास करने के दौरान सरकार ने Income Tax Act, 1961 में एक नया सेक्शन (Section 234H) जोड़ा है, जो उन लोगों पर पेनल्टी लगाएगा जो 31 मार्च 2021 तक PAN को Aadhaar से लिंक नहीं करेंगे.More Related News