
1 अप्रैल से पड़ेगी महंगाई की जोरदार मार, कार, बाइक, टीवी, एसी सबकुछ हो जाएगा महंगा
Zee News
Changes from April 1, 2021: एक अप्रैल 2021 से नए वित्त वर्ष की शुरुआत महंगाई के झटके के साथ हो रही है. आपके जरूरत और रोजमर्रा इस्तेमाल की कई चीजें 1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी. दूध से बिजली और एसी से लेकर हवाई सफर तक सबकुछ महंगा हो जाएगा.
नई दिल्ली: Changes from April 1, 2021: एक अप्रैल 2021 से नए वित्त वर्ष की शुरुआत महंगाई के झटके के साथ हो रही है. आपके जरूरत और रोजमर्रा इस्तेमाल की कई चीजें 1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी. दूध से बिजली और एसी से लेकर हवाई सफर तक सबकुछ महंगा हो जाएगा. कारों की सवारी महंगी होगी तो स्मार्टफोन खरीदना भी महंगा हो जाएगा. कार या बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 1 अप्रैल से पहले ही खरीद लीजिए, क्योंकि इसके बाद ज्यादातर कंपनियां दाम बढ़ाने वाली हैं. मारुति, Nissan जैसे कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. Nissan अपने दूसरे ब्रांड Datsun के गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने की भी घोषणा की है.More Related News