1 अप्रैल से नहीं कम होगी आपकी टेक होम सैलरी, New Wage Code लागू करने का फैसला फिलहाल टला
Zee News
श्रम मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, नए वेज कोड को फिलहाल कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. ऐसे में 1 अप्रैल, 2021 से कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव नहीं होगा, जिससे अब टेक-होम सैलरी (Take Home Salary) में कमी नहीं आएगी.
नई दिल्ली: एक अप्रैल, 2021 से लागू होने जा रहे नए वेज कोड (New Wage Code) को फिलहाल टाल दिया गया है. इससे कंपनियों के साथ-साथ कर्मचारियों को भी बड़ी राहत मिली है. श्रम मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, नए वेज कोड को फिलहाल कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. ऐसे में 1 अप्रैल, 2021 से कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव नहीं होगा, जिससे अब टेक-होम सैलरी (Take Home Salary) में कमी नहीं आएगी. EPFO बोर्ड के सदस्य विजय उपाध्याय (Virjesh Upadhyay) ने नए वेज कोड के स्थगित होने की पुष्टि की है. हमारी सहयोगी वेबसाइट के मुताबिक, उन्होंने कहा है कि नए वेज कोड पर अभी और विचार-विमर्श किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगे का फैसला जल्द लिया जाएगा.More Related News