![1 अक्टूबर 2021 से महंगी होने वाली हैं टोयोटा कारें, जानें क्या बताई कंपनी ने वजह](https://c.ndtvimg.com/2020-11/o9218guo_2021-toyota-innova-crysta-facelift_625x300_24_November_20.jpg)
1 अक्टूबर 2021 से महंगी होने वाली हैं टोयोटा कारें, जानें क्या बताई कंपनी ने वजह
NDTV India
एक बयान में कंपनी ने कहा कि, टोयोटा किर्लोसकर यह जानकारी दे रही है कि कंपनी अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी जो 1 अक्टूबर 2021 से लागू की जाने वाली हैं.
टोयोटा की कारें भारत में 1 अक्टूबर 2021 से महंगी होने जा रही हैं. जापान की इस वाहन निर्माता ने यह घोषणा कर दी है, हालांकि कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि वाहनों की कीमतों में कितने प्रतिशत का इज़ाफा किया जाएगा. कार के मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से कीमतें बढ़ाई जाएंगी और कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों पर बढ़ी हुई लागत का पूरा भार डालने की जगह टोयोटा ने सीमित अनुपात में दाम बढ़ाए हैं. टोयोटा किर्लोसकर मोटर की मानें तो वाहनों की कीमतें बढ़ाने का मुख्य कारण लागत मूल्य में बढ़ोतरी है.
More Related News