
1 अक्टूबर से आपकी सैलरी में हो सकती है कटौती! होंगे और भी कई बदलाव, जानिए सरकार की नई योजना
Zee News
New Wage Code: नए वेज कोड के तहत कर्मचारियों के सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव आएगा, आपकी Take Home Salary में कमी की जा सकती है. ये नियम अक्टूबर में लागू किया जा सकता है.
नई दिल्ली: New Wage Code India Updates: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर आ सकती है. सरकार 1 अक्टूबर से नया वेज कोड लागू कर सकती है. आपको बता दें कि पहले ये 1 अप्रैल से लागू होने वाला था. लेकिन राज्य सरकारों के अटकलों के कारण इसे नहीं लागू किया गया. ज़ी न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार, अब ये नियम अक्टूबर में लागू किया जा सकता है. दरअसल, सभी राज्य को अपने ड्राफ्ट रूल्स तैयार करने की बात कही गई है. इसके तहत कर्मचारियों की सैलरी, छुट्टियां और काम के घंटे वगैरह में बदलाव होंगे.
कर्मचारियों की अर्जित अवकाश (Earned Leave) यानी छुट्टियां 240 से बढ़कर 300 हो सकती हैं. लेबर कोड के नियमों में बदलाव को लेकर श्रम मंत्रालय, लेबर यूनियन और उद्योगजगत के प्रतिनिधियों के बीच कई प्रावधानों पर चर्चा हुई थी. जिसमें कर्मचारियों की Earned Leave 240 से बढ़ाकर 300 किये जाने की मांग की गई थी.