0.05 सेकेंड में घुमाया सिर, गोली से महज 2 सेंटीमीटर दूर थे ट्रंप... लाइफ सेविंग साइंस की कहानी!
AajTak
सिर्फ 0.05 सेकेंड और 2 सेंटीमीटर का अंतर था मौत और ट्रंप के बीच. दाहिनी दिशा से आ रही गोली सीधे कनपटी के आगे लगती. सिर को छेदकर पीछे की तरफ से निकल जाती. या धंसी रह जाती. लेकिन एक चार्ट देखने के लिए ट्रंप ने जैसे ही सिर घुमाया. गोली उनके कान को छेदकर निकल गई.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगर अपना सिर दाहिनी तरफ न घुमाते तो शायद आज एक बुरी खबर चल रही होती. लेकिन ये किसी चमत्कार से कम नहीं है. उन्होंने 0.05 सेकेंड के अंतर पर सिर घुमाया. गोली सिर के बजाय दाहिने कान को छेद कर निकल गई. ट्रंप ने खुद भी यह बात मानी है कि मौत और उनके बीच मिलिसेकेंड्स का अंतर था.
अगर आप ध्यान से ट्रंप का वीडियो देखे तो वो अपने पोडियम से भाषण देते समय अपने दाहिने तरफ लगी स्क्रीन पर अवैध इमीग्रेशन का आंकड़ा देखते हैं. बस यही वो मौका था जब हमलावर ने गोली चलाई. इधर ट्रंप का सिर दाहिने घूमा और उधर गोली कान को छेदते हुए आगे निकल गई. इसके बाद ट्रंप डक कर गए.
यह भी पढ़ें: कान के बगल से गुजरती दिखी गोली... जानिए ट्रंप पर किस बंदूक से किया गया हमला
इमीग्रेशन के उस चार्ट ने ट्रंप की जान बचाई. अगर ट्रंप उस चार्ट को देखने के लिए नहीं मुड़ते तो गोली उनके दाहिनी कनपटी के आगे लगती और सिर के पीछे से निकल जाती. ऐसे में ट्रंप का जीवित रहना असंभव हो जाता. असल में गोली के टारगेट तक पहुंचने के पीछे बहुत सारा साइंस काम करता है.
समझने का प्रयास करते हैं...
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.