
मराठा आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 5 फरवरी तक टली
AajTak
सर्वोच्च अदालत ने कहा कि वह शिक्षा और नौकरियों में मराठा आरक्षण प्रदान करने के महाराष्ट्र के 2018 के कानून से जुड़ी याचिकाओं की सुनवाई की तारीख पर 5 फरवरी को फैसला करेगा.
सुप्रीम कोर्ट ने मराठा आरक्षण मामले की सुनवाई दो हफ्ते के लिए टाल दी है. सर्वोच्च अदालत ने कहा कि वह शिक्षा और नौकरियों में मराठा आरक्षण प्रदान करने के महाराष्ट्र के 2018 के कानून से जुड़ी याचिकाओं की सुनवाई की तारीख पर 5 फरवरी को फैसला करेगा. राज्य सरकार ने अनुरोध किया था कि न्यायालय कक्षों में प्रत्यक्ष सुनवाई की व्यवस्था बहाल होने पर इस तरह के मामले को सुना जाए जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला किया. इससे पहले बुधवार को सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र सरकार की तरफ से मुकुल रोहतगी ने कहा कि मामले कि सुनवाई मार्च में की जाए, ताकि फिजिकल हियरिंग हो, तब तक वकीलों और जजों को भी वैक्सीन लग जाएगी. अभी वैक्सीन ड्राइव शुरू हुई है. राज्य सरकार उसमें जुटी हुई है.
होली से पहले दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है. दक्षिणी दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में गुरुवार शाम को अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी और कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने की भी घटना सामने आई है. इस बारिश और ओलावृष्टि के कारण मौसम में एक बार फिर से ठंडक लौट आई है. मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हुआ है.

पुरानी दिल्ली के शाहदरा में मरम्मद के दौरान एसी का कंप्रेसर फटने से मैकेनिक की मौत हो गई. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस ने बताया कि स्थानीय दुकान पर काम करने वाला व्यक्ति एक घर में एसी की मरम्मत कर रहा था, तभी उसका कंप्रेसर फट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान मैकेनिक की मौत हो गई.

मशकफ टनल में खड़ी ट्रेन को लेकर पाकिस्तानी सेना ने अब बड़ा दावा किया है. सेना का कहना है कि उसने बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के चंगुल से सभी बंधकों को रिहा करा लिया है और ये रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है. तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले डीएमके सरकार ने बजट 2025-26 से रुपये के राष्ट्रीय चिह्न को हटा दिया है. इसके बजाय तमिलनाडु सरकार ने अपने बजट में '₹' को 'ரூ' सिंबल से रिप्लेस कर दिया है.

SpaDeX मिशन 30 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया गया था. इस मिशन के तहत ISRO ने दो सैटेलाइट्स (SDX01 और SDX02) को कक्षा में स्थापित किया था. इनका उद्देश्य अंतरिक्ष में डॉकिंग (जुड़ने) और फिर अलग होने की तकनीक का परीक्षण करना था. 16 जनवरी 2025 को इन सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक जोड़ा (dock) गया था. अब 13 मार्च 2025 को सुबह 9:20 बजे ISRO ने पहली ही कोशिश में इन्हें अलग करने में सफलता हासिल कर ली.

महाराष्ट्र के पनवेल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. एक महिला ने अपनी बेटी को 29वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया और फिर थोड़ी देर बाद अपनी भी जान दे दी. हाउसिंग सोसायटी के लोगों ने गिरने की आवाज सुनी, वो मौके पर पहुंचे. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पनवेल पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, 'हमारे पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी.