भारत की ऐतिहासिक जीत पर डेविड वॉर्नर ने ऋषभ पंत और सिराज की तस्वीर शेयर कर लिखी दिल जीतने वाली बात
NDTV India
AUS vs IND: भारत की ऐतिहासिक जीत पर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी दिल की बात लिखी है. वॉर्नर ने दिल खोलकर भारतीय क्रिकेट टीम की प्रशंसा की है.
AUS vs IND: चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Aus vs Ind 4th Test) को 3 विकेट से हराकर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने में सफलता पाई. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर लगातार दूसरी बार भारत ने टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया. भारतीय टीम के ऐतिहासिक जीत पर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर औऱ कोच भी हैरान रह गए हैं. अब डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी दिल की बात लिखी है. वॉर्नर ने जो बात सोशल मीडिया पर शेयर की है वो खूब वायरल भी हो रहा है. वॉर्नर ने भारत की जीत पर कहा कि, जो प्रशंसा के पात्र हैं, उसकी ही प्रशंसा हो रही है. वॉर्नर ने सोशल मीडियी पर अपने पोस्ट में दो तस्वीर शेयर की है, एक तस्वीर में विराट कोहली (Virat kohli) और टिम पेन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लिए हुए दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और मोहम्मद सिराज जीत के बाद का जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं.More Related News