नीतीश कुमार का डीजीपी को सख़्त निर्देश, रूपेश हत्याकांड में शामिल अपराधियों को करें गिरफ़्तार
NDTV India
बिहार में भले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पुलिस विभाग के मुखिया हों लेकिन उनके तमाम दावों के बावजूद इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Station Manager murder) के मैनेजर रूपेश कुमार (Rupesh Kumar SIngh murder case) की हत्या की गुत्थी सुलझी नहीं है.
बिहार में भले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पुलिस विभाग के मुखिया हों लेकिन उनके तमाम दावों के बावजूद इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Station Manager murder) के मैनेजर रूपेश कुमार (Rupesh Kumar SIngh murder case) की हत्या की गुत्थी सुलझी नहीं है. उधर हर दिन कोई ना कोई नेता स्वर्गीय रूपेश से अपनी मित्रता के कारण उनके परिवार वालों से मिलने उनके गांव जा रहे हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल को अपने दफ़्तर में तलब किया और सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार सख़्त निर्देश दिया कि इस मामले का उद्दभेदन कर दोषियों की अवबिलंब गिरफ़्तारी सुनिश्चत करें.More Related News