IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
NDTV India
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान किया गया है.
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि फरवरी में भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारतीय चयनकर्ताओं ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान किया है. विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर कप्तान के तौर पर वापसी कर रहे हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद कोहली पितृत्व अवकाश लेकर टीम से बाहर हो गए थे. उमेश यादव, हनुमा विहारी और मोहम्मद शमी चोट के कारण टीम में शामिल नहीं हो पाए हैं.. इसके साथ-साथ पृथ्वी शॉ को खराब फॉर्म के कारण टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया है. तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. हाल ही में इशांत मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए हैं. वहीं भुवी ने भी मुश्ताक अली में खेलकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया है.More Related News