PFC के 5,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड इश्यू को टारगेट से ज्यादा आवेदन, तय समय से पहले बंद
NDTV India
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर फाइनेंस कार्पोरेशन (पीएफसी) के 5,000 करोड़ रुपये के करयोग्य गैर- परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) को सोमवार को तय सीमा से नौ गुणा के करीब आवेदन प्राप्त हो गये और इसे देखते हुये इश्यू को तय समय से 11 दिन पहले ही अभिदान के लिये बंद कर दिया गया. पीएफसी ने बॉन्ड इश्यू के जरिये दो किस्तों में 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी.
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर फाइनेंस कार्पोरेशन (पीएफसी) के 5,000 करोड़ रुपये के करयोग्य गैर- परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) को सोमवार को तय सीमा से नौ गुणा के करीब आवेदन प्राप्त हो गये और इसे देखते हुये इश्यू को तय समय से 11 दिन पहले ही अभिदान के लिये बंद कर दिया गया. पीएफसी ने बॉन्ड इश्यू के जरिये दो किस्तों में 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी. इश्यू की पहली किस्त के तहत 4,500 करोड़ रुपये के ग्रीन- शू विकल्प सहित 5,000 करोड़ रुपये का इश्यू शुक्रवार 15 जनवरी को अभिदान के लिये खुल गया और इसे 29 जनवरी को बंद होना था लेकिन इश्यू सोमवार को ही बंद हो गया क्योंकि इसे दूसरे ही दिन तय सीमा से अधिक आवेदन प्राप्त हो गये.More Related News