बीमार भाई के लिए महिलाकर्मी ने मांगी छुट्टी तो बदले में सफाई इंस्पेक्टर ने दिया 'नापाक' ऑफर, जमकर हुई धुनाई
NDTV India
पुलिस ने कहा कि रविवार को महिला ने अपने बीमार भाई को देखने जाने के लिए छुट्टी मांगी थी, लेकिन सफाई निरीक्षक ने अवकाश देने के बजाये फिर से पीड़िता से सैक्सुअल फेवर की मांग की और प्रस्ताव पर जवाब मांगा. साथ ही कहा कि अगर वह उसके प्रस्ताव पर हां कहेगी, तो वह ना केवल छुट्टी देगा बल्कि उसकी उपस्थिति भी मार्क कर देगा और भाई के इलाज में पैसों की मदद भी करेगा.
राजस्थान के जोधपुर में सफाई निरीक्षक द्वारा महिला कर्मचारी से छुट्टी के बदले सैक्सुअल फेवर मांगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने कहा कि जोधपुर नगर निगम (JMC) के सैनिटेशन इंस्पेक्टर को महिला कर्मचारी से अवकाश के बदले यौन फेवर मांगने पर अधिकारियों ने सस्पेंड कर दिया है. दरअसल, महिला सफाईकर्मी का भाई बीमार था और वह अवकाश मांग रही थी. इस बीच महिला के बीमार भाई की मौत हो गई. महिला कर्मचारी ने जब निरीक्षक की करतूत के बारे में अन्य सफाई कर्मचारियों को बताया तो वे वॉर्ड कार्यालय पहुंच गए और सफाई निरीक्षक की धुनाई कर दी.More Related News