2021 स्कोडा सुपर्ब नए फीचर्स के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 31.99 लाख
NDTV India
कंपनी ने पिछले साल ही प्रिमियम सेडान का फेसलिफ्ट वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है जिसके कुछ महीने बाद ही कार को नए फीचर्स के साथ बाज़ार में उतारा है.
स्कोडा ऑटो इंडिया ने 2021 मॉडल सुपर्ब सेडान को ताज़ा करते हुए नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. 2021 स्कोडा सुपर्ब के स्पोर्टलाइन की एक्सशोरूम कीमत रु 31.99 लाख है जो लॉरिन एंड क्लेमेंट वेरिएंट के लिए रु 34.99 लाख तक जाती है. कंपनी ने पिछले साल ही प्रिमियम सेडान का फेसलिफ्ट वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है जिसके कुछ महीने बाद ही कार को नए फीचर्स के साथ बाज़ार में उतारा गया है.More Related News