नीतीश कुमार ने अमेरिका में रह रहे बिहार मूल की हस्तियों से की बात, निवेश का दिया न्योता
NDTV India
नीतीश ने बिहार में हुए चौमुखी विकास के बारे में बताते हुए उद्यमियों से निवेश कर राज्य के विकास में भागीदार बनने की अपील की है. नीतीश ने कहा कि बिहार में पिछले 15 वर्षों के शासनकाल में हर क्षेत्र में विकास के काम किए गए हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए अमेरिका में रह रहे बिहार मूल की हस्तियों से रविवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा की. नीतीश कुमार ने निवेशकों को पिछले 15 साल में बिहार में विकास कार्यों की जानकारी भी दी. इस बैठक में अमेरिकी प्रशासन के कई अधिकारी भी शामिल हुए.More Related News