Lemon Tea Benefits: सर्दियों में हर दिन क्यों पीनी चाहिए नींबू वाली चाय? यहां जानें 5 शानदार फायदे!
NDTV India
Winter Healthy Drink: हेल्दी पाचन के लिए नींबू की चाय (Lemon Tea For Healthy Digestion) काफी लाभकारी मानी जाती है. नींबू की चाय पीने से शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. इसके साथ ही इसे सर्दी-खांसी से राहत दिलाने के उपाय के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां नींबू की चाय पीने के जबरदस्त स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताया गया है...
Health Benefits Of Lemon Tea: सर्दियों का मौसम कई सुपरफूड्स के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आपने सर्दियों की सुपरड्रिंक (Winter Super Drink) के बारे में सुना है. नहीं न! सर्दियों में नींबू वाली चाय (Lemon Tea) का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है. सर्दियों में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं जकड़ लेती हैं. जैसे आम सर्दी-खांसी, गले और छाती में जकड़न (Throat And Chest Tightness), कमजोर इम्यूनिटी आदि. इन सभी से बचने के लिए सर्दियों की हेल्दी डाइट (Winter Healthy Diet) में कुछ स्वादिष्ट और शानदार ड्रिंक्स को जरूर शानिल किया जाना चाहिए. अधिकतर लोग दूध वाली चाय (Milk Tea) पीना पसंद करते हैं लेकिन आपको बता दें स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए ब्लैक और ग्रीन टी की अब लोगों को ज्यादा झुकाव है. दूध वाली चाय के मुकाबले हर्बल चाय का सेवन स्वास्थ्य के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है. इसमें नींबू की चाय के फायदे (Benefits Of Lemon Tea) कमाल के हैं.More Related News