Heart Disease Symptoms: इस ठंड के मौसम में हार्ट डिजीज के शुरुआती लक्षणों को ऐसे पहचानें, एक्सपर्ट से जानें बचाव के उपाय
NDTV India
Heart disease in winter: The cold temperature puts you at a higher risk of heart disease. There are several factors that contribute to this higher risk. Read here to know the link from expert.
Heart Disease Symptoms: सर्दियों के मौसम के दौरान, बहुत ठंडी जगहों पर आमतौर पर दिल से संबंधित बीमारियों की संख्या में वृद्धि देखी जाती है. ऐसे कई कारक हैं जो इसके लिए योगदान करते हैं. ठंडे तापमान से रक्त वाहिकाओं में कसाव पैदा हो सकता है, जिससे उच्च रक्तचाप हो सकता है, जिससे किसी व्यक्ति के दिल की समस्याएं विकसित होने का खतरा बढ़ सकता है. असल में, सर्दियों के दौरान शरीर अधिक तेजी से गर्मी खो देता है और शरीर के स्वस्थ तापमान को बनाए रखने के लिए दिल को अधिक समय तक काम करना पड़ता है. अगर तापमान खतरनाक रूप से कम हो जाता है और किसी व्यक्ति को हाइपोथर्मिया (35 डिग्री सेल्सियस से नीचे शरीर का तापमान) विकसित होने का खतरा होता है, तो यह हृदय को नुकसान पहुंचा सकता है.More Related News