'लोहड़ी नहीं मनाएंगे, नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाएंगे', आंदोलनकारी किसानों का ऐलान
NDTV India
साहनी ने आरोप लगाया कि समिति में किसान आंदोलन का पक्ष लेने वाला कोई है ही नहीं. इसलिए हमारा आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा. उन्होंने कहा, 26 जनवरी को लाखों ट्रैक्टर लेकर किसान दिल्ली में परेड निकालेंगे. हम ये परेड शांतिपूर्ण तरीक़े से करेंगे. उन्होंने कहा, हम भारत सरकार के किसी भी प्रोग्राम में कोई रूकावट पैदा नहीं करेंगे.
आज लोहड़ी है लेकिन पंजाब के किसान इसे नहीं मना रहे. दिल्ली की सीमा पर तीनों नए कृषि कानूनों की वापसी की मांग पर आंदलन कर रहे किसानों ने साफ कह दिया है कि वे लोहड़ी नहीं मनाएंगे बल्कि लोहड़ी के दिन तीनों कानून की कॉपियां जलाएंगे. NDTV से बात करते हुए किसान नेता सतनाम सिंह साहनी ने कहा, "लोहड़ी के त्योहार में आज 12 बजे से हम कृषि क़ानूनों की प्रतियां जलाएंगे."More Related News