मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 620 नए मामले सामने आए, 10 लोगों की मौत
NDTV India
मध्य प्रदेश में अब तक वायरस से सबसे अधिक 910 मौत इंदौर में हुई है. भोपाल में 590, उज्जैन में 104, सागर में 149, जबलपुर में 244 एवं ग्वालियर में 211 लोगों की मौत हुई हैं.
मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना के 620 नए मामले सामने आए. MP में कुल संक्रमितों की संख्या ढाई लाख (2,48,597) के करीब तक पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में कोरोना से राज्य में 10 लोगों की मौत हुई है और मरने वालों की कुल तादाद 3,711 हो गई है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली और देश के कई अन्य हिस्सों में भी कोरोना के नए मामलों में कमी हुई है.More Related News