बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक की राजनीति पर चर्चा करने के लिए अमित शाह से मुलाकात की
NDTV India
उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में हमने ग्राम पंचायत चुनाव में बड़ी जीत हासिल की. एक महीने के भीतर हम संसदीय उपचुनाव और विधानसभा उपचुनाव का सामना करने जा रहे हैं. हमें उम्मीदवार तय करने हैं. हम इन सभी मुद्दों पर अमित शाह और अन्य प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा करेंगे.’’ भाजपा नेता येदियुरप्पा ने कहा कि गृह मंत्री के साथ मुलाकात का समय तय है.
कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) ने राज्य की राजनीति पर चर्चा करने और राज्य में आगामी उपचुनाव (Upcoming by-election) के लिए भाजपा का उम्मीदवार तय करने को लेकर रविवार को यहां गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की. येदियुरप्पा एक दिन के दौरे पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं. येदियुरप्पा ने इससे पहले बेंगलुरु में दिल्ली रवाना होने से पहले संकेत दिया था कि उनकी मुलाकात के दौरान राज्य में बहुप्रतीक्षित कैबिनेट फेरबदल पर भी चर्चा हो सकती है. येदियुरप्पा ने दिल्ली पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कर्नाटक की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करूंगा.''More Related News