'जितना होगा अपराधियों का तांडव, उतनी मौज मनायेंगे नीतीश के खास पांडव', तेजस्वी यादव का तंज
NDTV India
हाल के दिनों में बिहार में अपराध की घटनाएं बेतहाशा बढ़ी हैं. इस वजह से विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हैं. बिहार में साल 2020 में जनवरी से लेकर सितंबर तक 2406 मर्डर, 1106 रेप की वारदात रिकॉर्ड की गई है. स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े के मुताबिक औसतन हर दिन 9 मर्डर और चार रेप की घटना बिहार में हो रही है.
बिहार (Bihar) में विपक्ष के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई है और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार पर तंज कसा है कि राज्य में अपराधी जितना अधिक तांडव मचाएंगे, नाीतीश कुमार के पांच पांडव उतनी ही मौज मनाएंगे. उन्होंने अखबारों के कतरन को साझा करते हुए ट्वीट किया है, "बढ़ते बेलगाम अपराध से बिहार के व्यवसायी डरे... प्रतिदिन बैंकों व दुकानों में हो रही करोड़ों की लूट...कहीं बम ब्लास्ट तो कहीं अंधाधुँध गोलीबारी..सरेआम अपहरण और महिलाओं के साथ दुष्कर्म..जितना होगा अपराधियों का ताबड़तोड़ तांडव..उतना मौज मनायेंगे नीतीश के खास पाँच पांडव."More Related News