'चौंकाने वाली खबर, तुरंत संज्ञान ले सरकार' : दिहाड़ी मजदूर दीपक मरावी की मौत पर बोले दिग्विजय सिंह
NDTV India
दीपक को वैक्सीन ट्रायल में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें इस बावत कोई सहमति पत्र नहीं दिया गया था. दीपक की ही तरह कई ट्रायल प्रतिभागियों को यह पता तक नहीं था कि वो वैक्सीन ट्रायल का इंजेक्शन ले रहे हैं.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में 21 दिसंबर को एक दिहाड़ी मजदूर दीपक मरावी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिवार का आरोप है कि उनकी मौत कोरोना वैक्सीन की वजह से हुई है. दीपक वैक्सीन ट्रायल के प्रतिभागी थे लेकिन न तो सरकार और न ही वैक्सीन निर्माता कंपनी ने फॉलोअप किया और न ही उन्हें बताया कि वो ट्रायल प्रतिभागी हैं. NDTV द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस पर चिंता जताई है.More Related News