Aus vs Ind 3rd Test: इस वजह से जडेजा ने स्मिथ के आउट को करियर का बेस्ट रन आउट करार दिया
NDTV India
भारतीय हरफनमौला रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कई सालों से टीम इंडिया से जुड़े हैं. और इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक कैच लिया और रन आउट किए, लेकिन सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के रन आउट को जडेजा (Ravindra Jadeja) ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करार दिया. इस बेहतरीन फील्डर ने कहा कि वह बार बार इसे ‘रिवाइंड' कर देख सकते हैं. स्मिथ 130 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और 11वें नंबर के बल्लेबाज जोश हेजलवुड के साथ प्रत्येक गेंद को खेलने के मूड में थे लेकिन जडेजा (Ravindra Jedeja) के स्टंप पर सीधे थ्रो से उनकी पारी का अंत हुआ. जडेजा ने डीप स्क्वायर लेग से भागते हुए गेंद ली और इसे सीधे स्टंप की ओर फेंक दिया.
More Related News