हैरियर से 70 मिमी लंबी है जल्द लॉन्च होने वाली 2021 टाटा सफारी - प्रताप बोस
NDTV India
भारतीय वाहन निर्माता टाटा मोटर्स खूब पसंद की जाने वाली सफारी देश में दोबारा लॉन्च करने वाली है. नई सफारी का उत्पादन पहले ही शुरू किया जा चुका है और जल्द ही एसयूवी अधिक्रत शोरूम पर उपलब्ध होगी. 5-सीटर हैरियर के मुकाबले टाटा मोटर्स नई 7-सीटर में सफारी कई बदलाव करने वाली है. इन दोनों एसयूवी को अलग करने वाला सबसे अहम बदलाव नई टाटा सफारी का 70 मिमी बढ़ा हुआ व्हीलबेस है. कार एंड बाइक को यह जानकारी फ्रीव्हीलिंग विद एसवीपी के नए एपिसोड में टाटा मोटर्स की ग्लोबल डिज़ाइन के वाइस प्रेसिडेंट, प्रताप बोस ने दी है. उन्होंने इसका भी इशारा किया कि बाज़ार में मांग के आधार पर टाटा सफारी का 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है.
More Related News