NZ vs PAK: दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
NDTV India
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को एक पारी और 176 रन से हराकर टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड टीम पहली बार टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Team Rankings) में नंबर वन पर पहुंची है. पाकिस्तान की टीनम दूसरा पारी में 186 रन पर आउट हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) ने घातक गेंदबाजी की और पूरे मैच में 11 विकेट लेने में सफल रहे. जैमीसन का टेस्ट करियर में यह बेहतरीन गेंदबाजी परफॉर्मेंस है. न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया तो वहीं कीवी कप्तान केन विलियमसन प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजे गए हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 695 रन बनाकर पारी घोषित की थी जिसके जवाब में पाक टीम 297 रन ही बना पाई, इसके अलावा फॉलोऑन करने उतरी पाक टीम दूसरी पारी में जैमीसन के कहर के आगे सिर्फ 186 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की दूसरी पारी में सर्वोच्च स्कोर अजहर अली और जफर गोहर ने बनाया. अली और गोहर ने 37-37 रन की पारी खेली.
More Related News