![राहुल की गर्लफ्रेंड दिशा परमार का 'बिगिनी शूट', शेयर की फोटो](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202101/disha-6-3_0-sixteen_nine.jpg)
राहुल की गर्लफ्रेंड दिशा परमार का 'बिगिनी शूट', शेयर की फोटो
AajTak
राहुल वैद्य संग उनके रिलेशनशिप की खबर बिग बॉस 14 में सिंगर द्वारा किए गए प्रपोजल के बाद सामने आई. राहुल ने सभी के सामने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया. इसके बाद से ही दिशा को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट नजर आई.
प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा शो फेम दिशा परमार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ समय पहले राहुल वैद्य द्वारा नेशनल टेलीविजन पर दिशा को शादी के लिए प्रपोज करने के बाद एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. आए दिन वे अपने ट्विटस और तस्वीरों को लेकर गॉसिप का सब्जेक्ट बनी रहती हैं. लेकिन इस बार दिशा के चर्चा में होने की खबर उनका बिगिनी शूट है. दिशा ने इंस्टाग्राम पर गोवा से अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर की है. इसमें वे ब्लू ट्यूब ब्रालेट और डेनिम शॉर्ट्स पहने समंदर किनारे नजर आ रही हैं.More Related News