तेलंगाना के हेल्थवर्कर की टीका लगवाने के बाद मौत, अधिकारी बोले, 'मौत का वैक्सीन से संबंध नहीं'
NDTV India
इस हेल्थ वर्कर को मंगलवार को सुबह 11:30 बजे जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में टीका लगा था. बुधवार सुबह 2:30 बजे उसने सीने में दर्द की शिकायत की. स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीनिवास राव की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि तड़के करीब 5:30 जब उसे जिला अस्पताल में लाया गया तब उसकी मौत हो चुकी थी.
तेलंगाना के निर्मल जिले में कोविड-19 का टीका लगवाने वाले 42 वर्षीय शख्स की सीने में दर्द की शिकायत के बाद आज सुबह मौत हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मौत का कोविड-19 वैक्सीन से कोई संबंध नहीं है. जानकारी के अनुसार, इस हेल्थ वर्कर को मंगलवार को सुबह 11:30 बजे जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में टीका लगा था. बुधवार सुबह 2:30 बजे उसने सीने में दर्द की शिकायत की थी.More Related News