![कोरोना के पुराने मरीजों को भी नहीं छोड़ता नया स्ट्रेन, एंटीबॉडी भी फेल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202101/jkjkhj_4-sixteen_nine.jpg)
कोरोना के पुराने मरीजों को भी नहीं छोड़ता नया स्ट्रेन, एंटीबॉडी भी फेल
AajTak
वैज्ञानिकों ने रिसर्च में पाया है कि जो लोग एक बार कोरोना होने के बाद उससे उबर चुके हैं वो इसके दूसरे स्ट्रेन से संक्रमित हो सकते हैं. इसके पीछे वैज्ञानिकों ने तर्क दिया है कि SARS-CoV-2 वायरस से संक्रमित होने के बाद शरीर में जो एंटी बॉडी बनती हैं वो खून में 5-6 महीने तक सक्रिय रहती हैं.
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को तबाह कर रखा है और करोड़ों लोग अब तक इसके शिकार हो चुके हैं. ऐसे में ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि क्या जो लोग पहले ही इससे संक्रमित हो चुके हैं उन्हें दोबारा कोरोना वायरस प्रभावित कर सकता है. आम तौर पर अभी तक ऐसा माना जाता है कि एक बार कोरोना होने के बाद उस व्यक्ति के शरीर में जो एंटीबॉडी बनती हैं वो दूसरी बार संक्रमित होने से रोकती हैं. लेकिन क्या ये कोरोना के दूसरे स्ट्रेन में भी संभव है. अब इसका जवाब मिल गया है. वैज्ञानिकों ने रिसर्च में पाया है कि जो लोग एक बार कोरोना होने के बाद उससे उबर चुके हैं वो इसके दूसरे स्ट्रेन से संक्रमित हो सकते हैं. इसके पीछे वैज्ञानिकों ने तर्क दिया है कि SARS-CoV-2 वायरस से संक्रमित होने के बाद शरीर में जो एंटी बॉडी बनती हैं वो खून में 5-6 महीने तक सक्रिय रहती हैं. इस दौरान कोरोना वायरस के शरीर में प्रवेश करने पर एंटीबॉडी में मौजूद प्रोटीन उसे बांध देता है जिससे वो शरीर में फैल नहीं पाता है. वैज्ञानिकों ने कहा कोरोना के नए स्ट्रेन में ऐसा नहीं होता है. कोरोना का नया स्ट्रेन शरीर में मौजूद एंटीबॉडी के प्रोटीन में मौजूद स्पाइक को न्यूट्रीलाइज करने के लिए प्रतिरोधी क्षमता विकसित कर लेता है जो एंटीबॉडी के प्रतिक्रिया देने की क्षमता को प्रभावित कर देता है. यही वजह है कि जो लोग कोरोना से एक बार ठीक हो चुके हैं उनके शरीर में एंटीबॉडी मौजूद रहते हुए भी वो वायरस के दूसरे स्ट्रेन से संक्रमित हो सकते हैं.More Related News