Hair Care Routine: सर्दियों में उलझे बालों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये 4 आसान और कारगर उपाय
NDTV India
How To Get Rid Of Frizz Hair: कई कारक हैं जो घुंघराले बालों को कठोर करने में योगदान कर सकते हैं, लेकिन कुछ उपाय आपको कुछ ही समय में उलझे बालों से लड़ने (Fight Tangled Hair) में मदद कर सकते हैं. यहां आपके लिए हेयर केयर रुटीन (Hair Care Routine) है जिसे फॉलो कर आप उलझे बालों से छुटकारा पा सकते हैं.
Winter Hair Care Routine: फ्रिजी बाल कोई असामान्य समस्या नहीं है. कई लोग बालों के उलझने (Tangled Hair) से परेशान रहते हैं. हालांकि आप कुछ कारगर उपायों की मदद से इस समस्या से राहत पा सकते हैं, लेकिन सबसे पहले आपको बालों के उलझने के कारण (Causes Of Tangled Hair) को समझना है. सर्दियों में बालों की ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है. इस सीजन के दौरान बालों में डैंड्रफ (Hair Dandruff) और बालों के झड़ने की समस्या पैदा हो जाती है. सूखे बाल, फ्रिजी होने का एक और कारण है. जब आप बालों को काफी समय तक ऑयल नहीं करते हैं, तो आमतौर पर यह समस्या पैदा हो सकती है. बालों को उलझने से बचाने (Protect Hair From Tangling) के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है. यहां ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है जो बालों की इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं.More Related News