समय आ गया है कि चेन्नई 'डैड आर्मी टीम' के टैग से बाहर निकले, युवा क्रिकेटरों को दें मौका, आकाश चोपड़ा ने कहा
NDTV India
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए सीएसके (Chennai Superkinghs) की टीम में कुछ बदलाव करने होंगे, पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी राय दी है
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए सीएसके (Chennai Superkinghs) की टीम में कुछ बदलाव करने होंगे, पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी राय दी है. चोपड़ा ने कहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को अब युवाओं के आगे करते अपनी टीम को अगले सीजन के लिए बनानी चाहिए. समय आ गया है कि सीएसके अपने ऊपर से डैड आर्मी टैग को हटाए और युवा खिलाड़ियों के साथ अगले सीजन में मैदान पर उतरे. आईपीएल 2020 के सीजन में धोनी की टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा था और 7वें नंबर पर रही थी. कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि सीएसके को अपनी रणनीति पर काम करना होगा और पिछले साल के मैच विनर शारदुल ठाकुर और ऋतुराज गायकवाड जैसे खिलाड़ी को टीम में बनाए रखना चाहिए. बता दें कि 20 जनवरी तक आईपीएल खेलने वाली सभी फ्रेंचाइजियों को रिटेन और रिलीज करने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है.More Related News